धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में (वि खं टॉणी देवी) के अंतर्गत “बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह” मे बतौर बिशेष अतिथि असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा द्वारा शिरकत की गयी ।
राणा ने जनता को अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रदेश की सुख की सरकार क्वालिटी एजुकेशन को ध्यान में रख कर स्कूली छात्रों की शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिये प्रयासरत है, प्रदेश मे बच्चों की शिक्षा को लेकर लगभग उन्नीस योजनायें चलाई जा रही है। चाहे वह कल्पना चावला योजना हो, या इंदिरा गाँधी उत्कृष्ट छात्रवृति योजना, राजीव राणा ने कहा कि इसके आलवा हि प्र कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम मज़दूर भाई – बहनों के शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिये कक्षा एक से स्नात्तकोत्तर डिग्री तक 8,400 रूपये से 1,60000 रूपये उपदान के तौर पर छात्रवृति दी जा रही है,इसके अलावा कौशल विकास निगम की ओर से भी सुविधा प्रदान की जा रही है।
बच्चों को अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चे इस देश का भविष्य हैं, और नशे से दूर रहे,अपने व देश का नाम रोशन करें।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh