धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पिछले दिन एनएसयूआई , युवा कांग्रेस तथा कांग्रेस के बैंक खाते मोदी सरकार द्वारा सीज़ कर दिए हैं जिसके विरोध में एनएसयूआई हमीरपुर ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया । एनएसयूआई के युवाओं ने एकत्रित होकर मोदी सरकार के खिलाफ़ जोरदार नारेबाजी की ।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई लगातार युवा वर्ग की आवाज़ पुरज़ोर तरीक़े से उठाती है चाहे अग्निवीर हो या छात्रहित की बात हो, एनएसयूआई लगातार आवाज़ उठाती आई है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का काम हर वर्ग की बात को उठाने का होता है पर यदि विपक्ष की आवाज़ को कुचला जाएगा तो लोकतंत्र का अस्तित्व ख़तरे में आ जाएगा । उन्होंने कहा कि नौजवानों पर किसान आंदोलन में गोलियाँ बरसाईं जा रही है तथा हर वर्ग को प्रताड़ित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जितना मर्ज़ी एनएसयूआई को दबाने का प्रयास कर ले पर एनएसयूआई इन हरकतों से रुकने वाली नहीं है । टोनी ने कहा कि अब एनएसयूआई और ज़ोर से छात्रों की आवाज़ बुलंद करेगी तथा हर वर्ग की आवाज़ बुलंद करेगी ।
इस मौके पर टोनी ठाकुर के अलावा शिवांशु, शुभम सहोत्रा,अंकित,अरमान,शुभम, नीरज समेत दो दर्जन एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh