धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
चंडीगढ़ मेयर चुनाव के केस का फैसला इंडिया गठबंधन के पक्ष में आने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार गोल्डी ने इस फैसले का स्वागत किया है तथा इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है। गोल्डी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी तथा भाजपा समर्थक व्यक्ति को चुनाव अधिकारी के रूप में बैठाकर आम आदमी पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी के पक्ष में पड़े मतों से छेड़छाड़ कर अवैध करने की जो साजिश रची थी उससे भाजपा बेनकाब हुई। इस फैसले के साथ ही अब चंडीगढ़ में मेयर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार के होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होने चाहिए जिससे भाजपा की चुनावी धांधली से बचा जा सके। जो भाजपा मेयर पद के चुनाव में ही धांधली कर सकती है वो लोकसभा चुनाव में भी किसी भी हद तक गिर सकती है। गोल्डी ने लोकतंत्र की हत्या करने वाले चुनावी अधिकारी को कड़ी सजा देने की भी मांग की जिससे चुनावी निष्पक्षता को बनाया रखा जा सके तथा लोगों का लोकतंत्र से विश्वास न उठे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh