धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर शहर के साथ लगते डांग क्वाली में दोपहर के समय वन विभाग के गाड़ी की चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। स्कूटी सवार हमीरपुर से हीरानगर की तरफ जा रहा था तो वहीं वन विभाग की गाड़ी कार्यालय से बाहर निकली उस समय हीरानगर की तरफ से आ रही कार से जा टकराई । जिसके चलते स्कूटी सवार वन विभाग की गाड़ी के नीचे आ गया। गनीमत यह रही की सड़क किनारे नाली बनी हुई थी जिसमें स्कूटी सवार गिर गया और जान बच गई।
तीनों गाड़ियों का भारी नुकसान हुआ है वही स्कूटी सवार को हल्की चोटें आई हैं जिसे प्राथमिक उपचार के लिए राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया। वही स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बाकी दो गाड़ियों का भी हल्का नुकसान हुआ है।
मौके पर लोगों का भारी हुजूम लग रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh