युवा कांग्रेस बड़सर की बैठक का आयोजन, पोस्टर किया जारी

धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर 

युवा कांग्रेस बड़सर की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आने वाले लोकसभा चुनावो को लेकर रणनीति तैयार की गई। आज की इस बैठक में मुख्य आथिति के रूप  में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सह प्रभारी योगेश हांडा एवं भारतीय युवा कांग्रेस की तरफ से लगाए गए लोक सभा चुनावो के संयोजक नमन केडिया  एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रजनीश मेहता मौजूद रहे।

इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाएं गए कैंपेन जिसमें वूथ जोड़ो युथ जोड़ो, शक्ति सुपर शी, न्याय दो,जय जवान, डोर टू डोर कैंपेन की जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हे धरातल पर कैसे उतारना है उसके बारे मे रणनीति तैयार की गई ।

आज की इस बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, उपाध्यक्ष नितिन लखनपाल, अनुपम शर्मा और सौरभ,नमन,विनित, विकेश,संजीव पारस, रिशव,विकास व अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh