धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों के लिए 58 लाख की निधी जारी की ।
मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत और मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों के विकास कार्यों के लिए अनुराग ठाकुर ने से 58 लाख की विकास निधी जारी की हैं ताकि सभी पंचायतों में विकास कार्य जल्दी से जल्दी आरंभ हो सकें।
मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज ने बताया कि इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने डुघा पंचायत में सड़क निर्माण हेतु 1.5 लाख, बरोहा पंचायत के लिए 2 लाख, ललीन पंचायत के लिए 1.5 लाख,
नाल्टी के डकोहर गांव के लिए एक लाख व पटेहू गांव के लिए एक लाख,
रोपा पंचायत के लिए 1लाख ,
नेरी पंचायत के लिए 5 लाख,
डुघा पंचायत के लिए 1 लाख , केहदरू के लिए 2 लाख , धरोग व बल्ह के लिए 2 लाख । भटेड़ व मोहीं के लिए 1_1 लाख, लगवान के लिए 4 लाख , गांव लाहड़ के लिए 3 लाख, गांव कोठी रोपा के लिए 2 लाख जारी किए हैं।
भाजपा हमीरपुर मंडल वह सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया सभी ग्राम केंद्र अध्यक्षों और पंचायत प्रधानों ने व मंडल भाजपा ने सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh