झूठ की राजनीति करने पर सुजानपुर के विधायक को किया जाना चाहिए सम्मानित : भाजपा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

झूठ की राजनीति ओर झूठे वादे करने वाले को भी राज्य सरकार सम्मानित करने का प्रावधान करें और सबसे पहले सुजानपुर के विधायक को यह सम्मान मिले एसी मांग सुजानपुर बीजेपी करती है यह बात मंडल अध्यक्ष बिक्रम राणा और जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है उन्होंने स्थानीय विधायक राजेंद्र राणा पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में सुजानपुर के विधायक की सरकार में क्या स्थिति है इस बात से हर कोई भली भांति परिचित है विधायक के इतने बुरे दिन आ जाएंगे कि उन्हें अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपने आप को सम्मानित करवाना पड़ेगा । यह बात किसी ने सोची नहीं थी उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले सुजानपुर शहर में उनका नागरिक अभिनंदन उनकी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा किया गया । जो बेहद हास्यास्पद बात है लेकिन अब विधायक को अपना सम्मान इसी तरह करवाना पड़ेगा क्योंकि सरकार में उनकी दाल गल नहीं रही है ।

 

प्रदेश का मुखिया उनकी बात को सुनता तक नहीं है। यही कारण है कि विधायक को अपनी ही सरकार में अपनी बात रखने के लिए खुले पत्र लिखने पड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि सुजानपुर की पहचान किसने बनाई है और पहचान किस तरह से बनाई जाती है । इस बात से हर कोई भली भांति परिचित है आज विधायक की स्थिति ना घर का ना बाहर का वाली हो गई है। चुनावी बेला के ऊपर जिस तरह से विधायक ने झूठे वायदे किये महिलाओं के झूठे 1500 रुपए देने के पर्चे भरवाये और सबसे बड़ा झूठ विधायक ने यह बोला कि सरकार बनने बाद वह हिमाचल सरकार में या तो उपमुख्यमंत्री बनेंगे या फिर कैबिनेट मंत्री उनका बनना तय है लेकिन वर्तमान में उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री बना तो दूर प्रदेश कांग्रेस और उनके विधायक उन्हें कांग्रेसी विधायक तक नहीं मानती है क्योंकि प्रदेश कांग्रेस उनका सुजानपुर विधायक चेहरा भली भांति जान चुकी है कि वह कभी भी झूठ और चल छलावे की राजनीति कर कांग्रेस के नेताओं को ही दरकिनार कर सकती है। आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता पछता रही है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को छोड़ बहरूपिया चेहरे को अपना विधायक बनाया इस बात का खामियाजा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh