धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर समस्त भाजपा परिवार ने बधाई दी है एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिन्टू, उपाध्यक्ष विजयपाल सोहारू, अभयवीर सिंह लवली, वीना कपिल, ऊषा बिरला, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, सचिव पवन शर्मा, विनोद ठाकुर, सपना सोनी सहित समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।
रविवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जिला भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी ने देश को चलाने में जो अपना बहुमूल्य योगदान समय-समय पर दिया है वह जगजाहिर है एवं केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर आडवाणी की काबिलियत का उन्हें तोहफा दिया है। इसके लिए समस्त भाजपा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने के निर्णय से भाजपाइयों में काफी हर्ष का माहौल है क्योंकि राजनीति में आडवाणी जी समर्पण और दृढ़ संकल्प के परिचायक रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जोकि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें भारत रत्न मिलना प्रत्येक भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है। जनसंघ से लेकर भाजपा तक जो आडवाणी जी ने भारत के लिए किया है, वह सौभाग्य की बात है। समस्त देश को श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी के योगदान पर गर्व है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh