धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में गणित का विशेष महत्व है। गणित एक कौशल है, जिसे हर किसी को जानना जरूरी है। भारतीय सभ्यता में गणित का अहम योगदान है और हजारों सालों से भारत के गणित का पूरे विश्व में नाम है। कुलपति ने वर्तमान समय में हर विषय के विद्यार्थियों को गणित के मूल को समझने के लिए प्रोत्साहित किया। तकनीकी विवि में शनिवार को रूट्स ऑफ गणित विषय पर विद्यार्थियों की छह प्रतियोगिताओं को आयोजित की गई। जिसमें तकनीकी विवि के स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में कुलपति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव भी मौजूद रहे।
कुलपति ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। डिक्लेमेशन में प्रांजल ने प्रथम, साजिद ने द्वितीय और अर्ष रोहल व प्रियांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज में साजिद और सुनेंद्र प्रथम, नितिन अटवाल और नितिन चंदेल द्वितीय, प्रियांशी और अर्पित तृतीय स्थान पर रहे। सुडोकू स्पर्धा में अभिनंदन प्रथम, सिमरन द्वितीय और शुभम जम्वाल तृतीय, स्पीड कैलकुलेशन एंड सीक्वेंस में मानस जम्वाल प्रथम, विवेक आर्य ने द्वितीय और पारस ने तृतीय स्थान हासिल किया। पाई रिकॉर्ड में दिव्या, संदीप कुमार व अंशित ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। मैथमेटिक्स मॉडलिंग में साजिद अंसारी प्रथम, विकास की टीम द्वितीय और प्रिया की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। कुलपति ने सभी प्रतियोगिताओं को सम्मानित किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh