धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग जिला हमीरपुर में राजेश कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्वाइन किया है। उनका तबादला सरकार की तरफ से आईआरबीएन 4 बटालियन से जिला मुख्यालय के लिए हुआ है। गुरूवार को उन्होंने एएसपी का पदभार संभाला। इससे पहले हमीरपुर जिला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा थे जिन्हें स्थानांतरित कर बद्दी भेजा गया है।
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए आलाधिकारियां के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा। बता दें कि वह कांगड़ा जिला के पालमपुर के स्थाई निवासी हैं। वर्ष 1996 में उनका बतौर सब इंस्पेक्टर जिला बिलासपुर में ज्वाइन किया था। वहां पर उन्होंने पांच साल तक सेवाएं दी तथा उसके बाद इनफोर्समेंट विभाग शिमला में 2001 से 2003 तक सेवाएं प्रदान कीं। वर्ष 2003 से लेकर 2006 तक वह हमीरपुर थाना तथा नादौन थाना के प्रभारी रहे। वर्ष 2006 से लेकर 2008 तक उन्होंने बतौर एसएचओ मंडी में सेवाएं प्रदान की। वर्ष 2008 में पदोन्नत होकर डीएसपी बने तथा केलांग में ज्वाइन किया। वर्ष 2008 से 2010 तक इन्होंने हमीरपुर में बतौर डीएसपी सेवाएं प्रदान कीं। वर्ष 2011 से लेकर 1014 तक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में तैनात रहे। वर्ष 2014 से लेकर 2016 तक केलांग में विजिलेंस विभाग में सेवारत रहे। साल 2016 से 2018 तक घुमारवीं में डीएसपी रहे। उसके उपरांत उन्होंने 2018 से लेकर 2021 में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में सेवाएं प्रदान कीं। इसके बाद वह पदोन्नत होकर मंडी चले गए तथा एएसपी के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2023 से वह आईआरबीएन 4 बटालियन जंगलबेरी में बतौर डिपुटी कमांडेट तैनात रहे। अब उन्होंने हमीरपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh