जिला पुलिस अधीक्षक पदम चंद ने संभाला कार्यभार  

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

जिला में पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस अधिकारी पदम चंद ने गुरूवार को ज्वाइन किया है। गुरूवार देर शाम को उन्होंने कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। पद चंद छह अगस्त 2021 को एचपीएस से आईपीएस प्रमोट हुए थे और उसके बाद उन्हें शिमला में सीआईडी की क्राइम ब्रांच में एसपी लगाया गया था। हमीरपुर जिला में बेहतर कानून व्यवस्था, ड्रग माफिया पर कड़ा शिकंजा और हमीरपुर जिला के लोगों के लिए बेहतरीन तथा भयमुक्त वातावरण प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पुलिस विभाग में अब तक 33 वर्ष तक का सेवाकाल हो चुका है।

आईपीएस अधिकारी पदम चंद मूल रूप से रोहडू के रहने वाले हैं। वह शिमला में सीआईडी की क्राइम ब्रंाच में सेवाएसं दे रहे थे वहां से ही उनका तबादला पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के पद पर हुआ है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh