धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुमन भारती ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष के पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया है । इसी के चलते सुमन भारती ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं के साथ कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुमन भारती का जोरदार स्वागत किया।
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि अपनी नियुक्ति के लिए वह कांग्रेस हाईकमान और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री और हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में हमीरपुर जिला से कांग्रेस प्रत्याशी को 50, 000 से अधिक की लीड दिलाई जाएगी। वह खुद किसान परिवार से आते हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक नई पौध तैयार करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर केसीसी बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र वर्मा,राकेश रानी एवं नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh