आईपीएच की मेन सप्लाई की पाइप फटने से बाबा बालक नाथ मंदिर तक पहुंचा पानी

धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर 

बाबा बालक नाथ मंदिर में चरण पादुका के पास आईपीएच की 6 इंच पाइपलाइन अचानक से फट गई। पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि वह अपने साथ डगे व मंदिर की कुछ पौड़ियों को भी बहाकर ले गई। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या ना मात्र थी अन्यथा जान माल का भी भारी नुकसान हो सकता था।

पानी काफी देर तक बहता रहा तथा मिट्टी व मलवा लोअर बाजार तक पौड़ियों के ऊपर फैल गया । इस दौरान कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ। आईपीएच विभाग के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। जबकि मंदिर प्रशासन पौड़ियों से मलवा साफ कर श्रद्धालुओं की अगवानी की तैयारी कर रहा है। जल शक्ति विभाग की मुख्य पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते क्षेत्र में दो दिन पेयजल सप्लाई बाधित रह सकती है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh