धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर में आयोज़ित प्रेस वार्ता के दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा ने कि राहुल गांधी के नेतृत्व की जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगातार हथकंडे अपनाए जा रहें है । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार युवाओं के हक़ की आवाज़ बुलंद करने का काम कर रहें हैं पर भाजपा शासित राज्य सरकारें आये दिन यात्रा पर पथराव तथा हमले करने वाले तत्वों को बढ़ावा दे रही है । टोनी ठाकुर ने कहा कि अब एनएसयूआई विशेषकर हमीरपुर लोकसभा में युवाओं के बीच जाकर यात्रा का संदेश पहुँचाएगी । टोनी ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं पर थोप कर केंद्र सरकार पहले ही युवाओं से धोका कर चुकी है और आलम यह है कि आज कोई युवा फ़ौज की तैयारी करता हुआ नहीं दिख रहा है । हमीरपुर ज़िला को वीरभूमि के नाम से जाना जाता है और युवाओं में अग्निवीर योजना आने से ख़ासी नाराज़ीं का आलम है ।
टोनी ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई पुरानी सेना भर्ती प्रणाली को बहाल करने के लिए युवाओं के बीच जाकर उनका समर्थन प्राप्त करके उनकी लड़ाई लड़ेगी । उन्होंने कहा कि युवा आगामी लोकसभा चुनावों में केन्द्र सरकार को पूरा हिसाब किताब चुकता करेंगे । इस प्रेस वार्ता में टोनी ठाकुर के साथ उनके साथी शिवांशु धीमान ,शुभम सहोत्रा ,अंकित ,नीरज ,शुभम,अरमान तथा लक्षित मौजूद रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh