अपनी ही सरकार में वजूद ढूंढ रहे छुटभैया कांग्रेसी सांसद को दे रहे नसीहतें : भाजपा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

हमीरपुर जिला भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर की जा रही कांग्रेस नेताओं की टीका टिप्पणी को हास्यास्पद करार दिया है।जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली, महामंत्री राकेश ठाकुर एवं अजय रिन्टू और मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने गुरुवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमीरपुर जिला के छुटभैया कांग्रेसी नेता अपने ही सरकार में अपना वजूद ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें सरकार में कोई मुंह नहीं लगा रहा। इसी झटपटाहट के चलते आए दिन मीडिया के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री  अनुराग ठाकुर के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने लगातार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है एवं केंद्र की मोदी सरकार ने भी उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए पहले केंद्रीय राज्य मंत्री और फिर केंद्रीय मंत्री के पद से नवाजा है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने समस्त देश में अपनी कार्यप्रणाली से मिसाल कायम की है जिसका अनुसरण समस्त नेतागण करते हुए नजर आते हैं। अनुराग ठाकुर ने स्वयं के खर्चे पर सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को निखारा है, जबकि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है। साथ ही सांसद भारत दर्शन योजना के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को भारत भ्रमण भी करवाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आए दिन अनुराग ठाकुर का नाम जपते रहते हैं, ताकि जिस प्रकार भगवान श्री राम जी का नाम जपते हुए आम प्राणी अपने लक्ष्य को पाता है, शायद उसी प्रकार वे भी अपनी राजनीतिक जमीन बचा सकें, लेकिन उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि राजनीति दूसरों के कंधों पर नहीं की जाती। स्वयं की काबिलियत के दम पर ही राजनीतिक पहचान संभव है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि कांग्रेस के छुटभैया नेता इसी प्रकार की बयानबाजी लोकप्रिय सांसद के खिलाफ करते हैं तो भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी चुप नहीं बैठेंगे एवं तथाकथित कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार का चिट्ठा भी जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में जो एक सशक्त नेतृत्व देश को मिला है, उससे भी कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेता असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस नेताओं को जमीन दिखा देगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh