धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
75वां गणतंत्र दिवस जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ां भी भाग लेंगी।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री वीरवार 25 जनवरी शाम को हमीरपुर पहुंचेंगे और 26 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी दिन शाम को वह ऊना लौट जाएंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh