विश्राम गृह समीरपुर में ताले लगाना उचित नहीं : देशराज शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने सोमवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह क्षेत्र में स्थित लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विश्राम गृह समीरपुर में ताले लगाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि गत दिनों जिस प्रकार विश्राम गृह में ताले लगे हुए पाए गए उसे देखकर समीरपुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल भी हैरान रह गए।

 

उन्होंने कहा कि यहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते रहते हैं, उसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री के गृह पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह क्षेत्र के दौरे के दौरान भी यहां काफी संख्या में लोग एकत्र होते हैं, लेकिन जिस प्रकार गत दिनों यहां ताला लगाया गया, उससे जनता में सही संदेश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी भी अब इस संबंध में गोलमोल जवाब दे रहे हैं, जबकि जनता के लिए बनाए गए इस प्रकार के संस्थान जनता के लिए ही होते हैं, इन पर ताले लगाना न्यायसंगत नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही करना है तो प्रदेश सरकार यह तय करें कि जब भी कोई नेता किसी भी विश्राम गृह में आता है तो किसी प्रकार के राजनीतिक द्वेष न हों। गौर रहे कि वर्ष 1998 में निर्मित यह लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह कई सियासी हस्तियों के आवागमन का केंद्र रहा है, जहां पर कई नेता एवं गणमान्य व्यक्ति ठहराव कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ओच्छी राजनीति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह इसके ऊपर संज्ञान लें, अन्यथा भाजपा द्वारा इसका विरोध जताया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh