तकनीकी शिक्षा के लिए 20 लाख  का ऋण देना भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

आज राजकीय उच्च विद्यालय बार्हलडी के वार्षिक पारितोषिक समारोह में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक यशवीर जमवाल , एसएमसी कमेटी के सदस्यों व पंचायत के प्रधान अरविंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर एसएमसी कमेटी व मुख्य अध्यापक ने मुख्य अतिथि को टोपी शॉल और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

 

मुख्य अतिथि ने सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार बांटे और इस मौके पर उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  के द्वारा छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए का ॠण एक प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाना हिमाचल और भारतवर्ष के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें गरीब परिवारों के लोग भी अब उच्च शिक्षा को बिना किसी रूकावट के हासिल कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रत्येक बच्चे की शिक्षा के लिए गंभीर हैं और इसीलिए उन्होंने प्रत्येक सरकारी स्कूल में अगले सत्र से इंग्लिश मीडियम सभी स्कूलों में अनिवार्य कर दिया है और साथ में वहां की एसएमसी कमेटी और मुख्य अध्यापक को यह अधिकार दिया है की बच्चों के अभिभावकों की मर्जी अनुसार बच्चों की यूनिफॉर्म तय करें जिसका खर्चा सरकार उठाएगी।

 

इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान अरविंद ठाकुर, वार्ड पंच मुकेश ठाकुर, सुमना देवी नारा पंचायत की प्रधान आशा देवी, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंद सोनी, सेवा दल कांग्रेस के जोगिंदर कुमार, ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार, एनएसयूआई के शिवम, अभिनव व अन्य गनमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh