उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक से श्रेष्ठ संस्था के 500वें केंद्र का किया शुभारंभ

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर में एक से श्रेष्ठ के 500 वें कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने शिरकत की। इस अवसर पर दोसडका पुलिस लाइन ग्राउड में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड का जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर उपराष्ट्रपति के साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड , केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अलावा मिनिस्टर इन वेटिंग केबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड को शाल टोपी व चंबा का थाल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां भी देखने को मिली जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देरी से आने पर क्षमा मांगते हैं और हिमाचल के मौसम सबसे बढ़िया है। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य रहा है की धूमल के साथ काम किया है। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी गहरा नाता रहा है और आज का दिन सदा याद रहने वाला है, एक श्रेष्ठ बहुत ही सरहनीय कदम है। उन्होने कहा कि लगातार 4 बार सांसद बनाना आसान नही है लेकिन अनुराग ने काम किया है। उन्होने कहा अनुराग मॉडल को अपनायो तभी सबका भला होगा। उन्होने कहा आने 6 माह में शिक्षा के केंदो में जाने का शतक पूरा करूगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा की केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मजबूत, यशस्वी मंत्री हैं तथा आगे भी इनका सफर इसी तरह से बढ़ता रहेगा। उन्होने कहा की एक से श्रेष्ठ केंद्रों के माध्यम से अनुराग ठाकुर ने लोगों के जीवन उत्थान के लिए बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने क्षय रोग के जड़ से उन्मूलन पर बल देते हुए कहा की अधिक से अधिक लोग निक्षय मित्र बने।

उपराष्ट्रपति धनखड ने कहा कि आजकल एक नारा गूंज रहा है भारत माता की जय। उन्होने पिछले 48 घंटों में समुद्र में विदेशी जहाज को हाईजेक कर लिया था और उसमें भारतीय थे। उन्होने कहा कि भारतीय के साथ सभी लोगों को छुडवाया गया और उन सभी लोगों ने सबसे पहले भारत माता की जय का नारा लगाया है। उन्होंने कहा कि यह बदलता हुआ भारत है और 90 के दशक में देश के क्या हालत थे सभी को याद है और पिछले एक दशक में काम हुआ है वह सबसे बडा काम हुआ है। तीन दशकों से कोशिश होती है और बात नही बनी है लेकिन सिंतबर को महीना में संसद का नया भवन के साथ स्पेशल सेंशन लगा था। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडे बदलावा का केन्द्र भारत बना है।

 

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ का कार्यक्रम में आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उदेश्य सरकारी स्क्ूलों में स्कूल के बाद टयूशन नहीं ले सकते है ऐसे बच्चों को पढाने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि आज उपराष्ट्रपति के कर कमलों से 500 वें केन्द्र का शुभारभ हुआ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा 32000 छात्रों में एक से श्रेष्ठ कार्क्रम से लाभ मिला है तो एक से श्रेष्ठ अभियान से संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण बच्चे शिक्षा का लाभ है। उन्होने कहा कि 9 हजार बच्चों को स्कूल बैंग मिले है और टेबलेट और लेपटाप भी दिए जा रहे है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh