हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 7 को कुछ घंटे बंद रहेगी बिजली

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 7 जनवरी को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, पीडब्ल्यूडी कालोनी, पूल्ड कालोनी, अणुकलां, गांधी चौक, अपर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन और साथ लगते क्षेत्रों मंे सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

इसी दिन दोसड़का, पीएनबी आरसेटी, बाईपास, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी, कुटिया, प्रताप गली, घनाल, डुग्घा, फायर स्टेशन, सब-जेल, सीएमओ आफिस, हथली और साथ लगते क्षेत्रों में भी दोपहर 12 से सायं 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

सहायक अभियंता सौरव राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh