पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिलने पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय बहल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहल ने रविवार को अपने समर्थकों सहित पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निबास स्थान समीरपुर में पहुंच कर उनसे मुलाकात करके आशीर्वाद लिया। बताते चले की विजय बहल को हाल ही में प्रदेश भाजपा हाई कमान द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है । भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने के बाद पहली बार वह समीरपुर पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया।

 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और सौभाग्य की बात है कि हम सब उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। भाजपा हाई कमान ने आपको प्रदेश भाजपा का कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। इसलिए अब आपका दायित्व बनता है कि आप ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करें और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से बंपर मतों से लीड दिलवाएं।

 

भाजपा नेता विजय बहल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है इसके लिए वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल सहित तमाम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं । उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा । आने वाला लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी वर्तमान में भारत सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर को विगत चुनाव के तर्ज पर इस बार भी बंपर मतों के लीड दिलवाई जाएगी ।

 

इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर, महामंत्री अनिल कौशल, पूर्व महामंत्री व ज़िला सचिव पवन शामा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल काकू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार किस बात का जश्न मना रही है जबकि धरातल पर एक भी काम सरकार द्वारा नहीं किया गया है ना सरकार ने कोई गारंटी पुरी की है और ना ही कोई नई योजना लेकर प्रदेश में आई है अब तक जो भी उद्घाटन शिलान्यास किया जा रहे हैं पूर्व में भाजपा सरकार के ही कार्य को करके प्रदेश सरकार वाहवाही लूट रही है । उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर सोमवार को जिला मुख्यालय गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोश प्रदर्शन किया जाएगा । एक विशाल रैली का आयोजन सरकार की गलत नीतियों, झूठी गारंटीयों को लेकर किया जा रहा है । जिसमें जिला भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोश प्रदर्शन करेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh