ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन स्पोर्ट्स मीट समारोह का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन के छात्रों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विवेक वर्मा थे। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी शामिल थे। समारोह की शुरुआत मशाल जलाकर की गई । बच्चे मार्च पास्ट करते हुए खेल के मैदान में एकत्रित हुए। मार्च पास्ट बच्चों को अनुशासन, समन्वय और सम्मान सिखाता है। यह छात्रों को गर्व और जिम्मेदारी की भावना के साथ-साथ टीमवर्क भावना विकसित करने में मदद करता है । इसके बाद देशभक्ति गान, वाद्य संगीत ,स्केटिंग डांस आदि भी करवाए गए।बच्चे स्पोर्ट्स मीट को लेकर बहुत ही उत्साहित थे। नन्हे – नन्हे खिलाड़ियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था , जिनमें हर्डल रेस, सिंपल रेस, बैलेंसिंग रेस , फ्रॉग रेस ,कलेक्टिंग ऑब्जेक्ट्स ,मेक द पिरामिड आदि थीं।

नन्हे -मुन्ने खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया और कक्षा नर्सरी से कलेक्टिंग ऑब्जेक्ट्स में युविका प्रथम, दिव्यांशी राणा द्वितीय, छायांशी ठाकुर तृतीय रही । बैलेंस गेम में नर्सरी क्लास से समर्थ राजपूत प्रथम ,दिव्यांशी राणा द्वितीय, समायरा सुराणा तृतीय रही ।मेक अ पिरामिड में दिव्यांशी राणा प्रथम,युविका द्वितीय हिमपरी तृतीय रही है।

कक्षा एलकेजी से बैलेंसिंग रेस में प्रथम विवान आयुष रंगरा द्वितीय,आराध्या तृतीय रही।फ्रॉग रेस में रेयांश ठाकुर प्रथम, रेयांश खत्री द्वितीय,आयुष तृतीय रहे। पिक द सेम कलर बॉल में वंश गुप्ता प्रथम, अरनव ठाकुर द्वितीय, रेयांश ठाकुर तृतीय रहे ।

कक्षा यूकेजी से हर्डल रेस में अरनव ठाकुर प्रथम, आर्याश द्वितीय,नमिष पठानिया तृतीय रहे । मेक अ पिरामिड में देवांश प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय,मान्या शर्मा तृतीय रही। टॉफी रेस में रितिका शर्मा प्रथम,अरनव ठाकुर द्वितीय, सात्विक तृतीय रहे।

मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ,प्रधानाचार्य निवेदिता शर्मा जी ने सभी नन्हे- नन्हे विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh