धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के मीडिया प्रभारी ने प्रेस करके तैयारी करते हुए बताया कि हिमाचल में भाजपा राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सरकार के 1 साल के जन विरोधी कार्यो जनता के सामने लाने का फैसला लिया गया है। इसे भाजपा की ओर से एक पूरा पत्र तैयार किया जा रहा है जिसको आक्रोश पत्र का नाम दिया गया है। इसमें यह भी बताया जाएगा कि कौन-कौन से ऐसे फैसले हैं जो हिमाचल सरकार ने जनहित के खिलाफ लिए हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपना एक साल पूरा करने जा रही है और धर्मशाला में सरकार के द्वारा जहां इस बात का जश्न मनाया जाएगा, वहीं पूरे प्रदेश में भाजपा के द्वारा आक्रोश रैली भी निकाली जाएगी। शर्मा ने कहा कि इस आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार से एक साल का भी हिसाब मांगा जाएगा। हमीरपुर में भी हजारों कार्यकर्ता आक्रोश रैली निकालेंगे और सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। विकास शर्मा ने कहा कि इस आक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी विशेष रूप से शामिल रहेंगे व पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर इस रैली ली के संयोजक होंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार से भाजपा पूछती है कि आखिर किस बात का जश्न मनाया जा रहा है, क्योंकि एक साल तो बेहद खराब रहा है और एक साल में कोई भी उपलब्धि कांग्रेस सरकार की नही रही है।
उन्होंने कहा प्रदेश में यह पहली कांग्रेस सरकार है। जो हर काम में फेल रही है और जनता का मात्र एक साल में ही सरकार से भरोसा उठ गया है। इसके अलावा कांग्रेस अपनी किसी भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है और सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ी है। उन्होंने कहा जिला हमीरपुर में 11 दिसंबर को गांधी चौक हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हों और सरकार के प्रति विरोध जताएं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh