नादौन, हमीरपुर के स्वास्तिक शर्मा भारतीय सेना में *लेफ्टिनेंट*

धर्मपुर एक्सप्रेस संवाददाता

नादौन (हमीरपुर) : मूलतः जिला हमीरपुर के नादौन से संबंध रखने वाले स्वास्तिक शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर दायित्व संभालेंगे । सात्विक नादौन तहसील के लोअर अमरोह गांव के रहने वाले हैं, उनके पिता तिलक राज शर्मा उद्योग विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं, जबकि माता कविता शर्मा टीचर हैं ,शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में स्वास्तिक शर्मा के माता-पिता और बहन भी मौजूद थी ट्रेनिंग पूरा करने के बाद बतौर लेफ्टिनेंट उन्हें कुमाऊं रेजीमेंट मिली है। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्रवासी खुशी का इजहार कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, व स्वास्तिक के माता-पिता व परिजनों को बधाइयां दे रहे हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh