बेरोजगारी में हिंदुस्तान का पहला राज्य बना हिमाचल, सरकार किस बात का जश्न मना रही: यशपाल शर्मा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

बेरोजगारी में हिमाचल प्रदेश फिर हिंदुस्तान में पहला राज्य बन गया है। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को पीएलएफएस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश शहरी बेरोजगारी में नंबर एक है। इसके मुताबिक हिमाचल का 15 से 29 वर्ष का 34 प्रतिशत युवा बेरोजगार है। चौंकाने वाले आंकडा तो यह हैं कि प्रदेश की 15 से 29 आयु वर्ग की 49 प्रतिशत महिलाएं बेरोजगार हैं। यशपाल ने कहा कि वह प्रदेश सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि कांग्रेस ने जनता को गारंटी दी थी कि पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

यानी साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार एक वर्ष में एक भी व्यक्ति को रोजगार देने में असफल रही है। कांग्रेस की सारी गारंटियां अभी तक झूठी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार 11 दिसंबर को धर्मशाला में किस बात का जश्न मना रही है। मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि वह किस प्रकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देंगे। युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री बार-बार जनता से गारंटीयो को पूरा करने का समय मांग रहे हैं, पर पूरा कर नहीं पा रहे हैं। केवल मात्र अपने किए गए वायदों से भागने और बचने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की अभी तक उन्होंने जो 10 बड़ी गारंटीयां जनता को दी थी उसमें से कोई भी पूरी नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस ने कहा था की पहली कैबिनेट में ही युवाओं को एक लाख नौकरी देंगे और उसमें कुछ नहीं हुआ पर उल्टा आउटसोर्स कर्मचारी की नौकरियां छीन ली गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा था की पहली कैबिनेट में हिमाचल प्रदेश की 22 लाख महिलाओं को 1500 रु प्रति माह देंगे पर उसमें भी कुछ नहीं हुआ।

यशपाल शर्मा ने कहा कि जनता समझ नहीं पा रही है कि हिमाचल प्रदेश में 1 साल का जशन किस लिए मनाया जा रहा है समझ नहीं आता, हिमाचल प्रदेश में विकास पर रोक लग गई है, शायद कांग्रेस इसका जश्न मना रही है या झूठ बोलने का जश्न मना रहे है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh