धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
गुरुकुल पब्लिक स्कूल बड़ू में शनिवार को (सिनियर विंग) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य एचएस वर्मा ने मुख्यातिथि आशीष शर्मा को स्मृति चिन्ह व शॉल- टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह की शुरुआत गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ की गई। समारोह के दौरान छठी से बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने कई मनमोहक व संदेश भरी प्रस्तुतियां दी। नाटी, गिद्दा, पर्यावरण बचाओ, देश भक्ति, नशे तथा माता-पिता व गुरूजनों को समर्पित प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। इन प्रस्तुतियों को समस्त अभिभावकों ने जमकर सराहा और इनका खूब आनंद लिया।
स्कूल प्रधानाचार्य हाकम सिंह वर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि विधायक आशीष शर्मा हमारे बीच मौजूद हैं। गुरुकुल पब्लिक स्कूल बड़ू के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में भाग ही नहीं लिया अपितु प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्रा आरुषि ने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। इसके उपरांत विधायक आशीष शर्मा ने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया।
विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण है और आज इस बात की बहुत आवश्यकता है कि शिक्षक उचित मार्गदर्शन कर छात्रों का चरित्र निमार्ण करें व सभ्य समाज के निमार्ण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। छात्रों को स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए व नशे आदि से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति छात्र पूरी लग्न व मेहनत से कर्म करें और परमात्मा की पूजा रोजाना जरूर करें। यहीं सफलता के सूत्र हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं। सभी बच्चे मंच पर जरूर आएँ और किसी न किसी गतिविधि में जरूर भाग ले। इससे अंदर का डर व संकोच दूर होगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस समारोह के सफल आयोजन के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh