धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
ग्राम पंचायत चमनेड़ में डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 1 साल के अंदर कांग्रेस सरकार द्वारा पूरी की गई तीन गारंटीयों की जानकारी पूर्ण रूप से पंचायत वासियों को दी और साथ में 11 दिसंबर को धर्मशाला में होने जा रहे समारोह के लिए न्योता भी दिया ।
डॉक्टर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार आम व्यक्ति के लिए कार्य कर रही है । उनके सारे फैसले बहुत ही ऐतिहासिक रहे हैं चाहे वह पुरानी पेंशन बहाल करने का हो, चाहे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू करने का हो । डॉक्टर वर्मा ने कहा कि तीसरी गारंटी जो के नौजवान बेरोजगार युवकों के लिए 680 करोड रुपए का स्टार्टअप शुरू करने का एलान था उसको माननीय मुख्यमंत्री ने चरणबद तरीके से शुरू कर दिया है और उसका प्रथम चरण में ई टैक्सी बस,ट्रक के लिए युवकों को 50% सब्सिडी देने की घोषणा कर दी है।
डॉक्टर वर्मा ने बताया कि कांग्रेस की 10 गारंटी थी जिनमें से तीन को 1 साल के भीतर पूरा कर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वह आम जनता के नेता है और कांग्रेस सरकार की प्रदेशवासियों के प्रति प्रतिबद्धता को साबित किया है। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान नीलम, रिटायर्ड हेडमास्टर ज्ञानचंद शर्मा, विद्याधर मास्टर दुर्गादास ,विजय कुमार व अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh