धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना
जिला स्तरीय इंटर इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन रूद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बसाल जिला ऊना में हुआ । जिसमें तीन जिलों हमीरपुर ,बिलासपुर व ऊना से कुल 200 बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के नियमानुसार 20 बैस्ट मॉडलों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। जिस में जिला हमीरपुर से सर्वाधिक 8 , बिलासपुर से 6 व ऊना से भी 6 मॉडल रहे। चयनित बच्चों में अंश कौंडल ,राहुल , संचिता , परीक्षा, तन्वी , लक्ष्मी रेखा , वैष्णवी व आकर्षक ठाकुर रहे जो शीघ्र ही राज्य स्तरीय इस बार बोर्ड प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ज्ञात रहे कि इन प्रतिभागी बच्चों को इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मॉडल बनाने के लिए प्राप्त हुई थी। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व विज्ञान अध्यापक संघ प्रधान विकेश कौशल ने सभी विजेता बच्चों, अभिभावकों व मार्गदर्शक विज्ञान अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस विशेष उपलब्धि के लिए जिला उपनिदेशक उच्च अनिल कौशल व जिला उपनिदेशक प्रारंभिक अशोक कुमार का भी धन्यवाद किया जिनके मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल हुई है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh