धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
कांग्रेस पार्टी अपनी झूठी गारंटीयों को छुपाने के लिए दीवारों पर चूना पोत रही है चुनावी बेला पर किए गए सारे वायदे सारी गारंटिया झूठी निकली हैं यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को विकसित भारत रथ यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों अपने झूठ को छिपाने का काम कर रही है ताकि जनता से उसकी जान बच जाए और दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार है जो लोगों से खुद जाकर पूछ रही है कि केंद्र की योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं अगर नहीं मिल रहा है तो फॉर्म भरिए और योजना का लाभ लीजिए उन्होंने कहा कि विकसित भारत रथ यात्रा चलाने का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि केंद्र की मोदी सरकार योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं इस बात का पता किया जाए विकसित भारत रथ यात्रा हर पंचायत में पहुंचकर लोगों से इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है उनसे भी बात की जा रही है और अगर लोगों को लाभ नहीं मिल रहा उनसे भी बात की जा रही है कि क्या कारण है कि आपको योजना का लाभ क्यों नहीं मिला इसके साथ-साथ लोगों से मौके पर ही योजना संबंधित फार्म भरवा जा रहे हैं ताकि देश का कोई भी वर्ग केंद्र सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी इन दोनों में बस यही फर्क है कांग्रेस वादे करके भूल जाती है और भारतीय जनता पार्टी वादे करके उन्हें निभाने का काम करती है । आज केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं जिसमें किसान सम्मन निधि की बात हो उज्ज्वला योजना की बात हो प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या फिर सहारा योजना की बात हो हर योजना का सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है लोगों को योजनाओं का लाभ सीधा मिले इसके लिए प्रधानमंत्री ने जब 2014 में देश की बागडोर संभाली थी तो उन्होंने सबसे पहले लोगों के बैंक खाते खुलवाए थे ताकि लोगों को योजना का पैसा सीधा उनके बैंक खातों में पहुंचाया जा सके उन्होंने कहा कि विकसित भारत रथ यात्रा के दौरान तमाम योजनाओं को लेकर जानकारी दी जा रही है। लोगों के फार्म भरवाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षन भी किया जा रहा है। निशुल्क दवाइयां निशुल्क टेस्ट करवाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लोगों के लिए तो वरदान बनी ही है पशुओं के लिए भी वरदान बनकर सामने आई है उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि कोई समय ऐसा था कि पशुओं के मुंह और खुर का रोग लग जाता था और उनसे उनकी मौत हो जाती थी केंद्र की मोदी सरकार ने पशुओं की इस बीमारी की रोकथाम के लिए भी विशेष दवाई का प्रावधान किया पशुओं के लिए मेडिकल फैसेलिटीज रोगी वाहन प्रत्येक पंचायत में डिस्पेंसरियां खुलवाने का काम किया । उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस पार्टी के दिल्ली से आए हुए उन नेताओं को ढूंढ रहे हैं जो चुनावी बेला पर आकर यह कहते थे कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 1500 प्रति माह देना प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रतिवर्ष 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा किसानों से दूध ₹100 प्रति लीटर खरीदा जाएगा किसानों से ₹2 प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा, लेकिन आज इन सब गारंटीयों का जनाजा निकला हुआ है और वह दिन भी दूर नहीं जब झूठी गारंटीयों के सहारे सत्ता में आई यह सरकार इन झूठी गारंटीयो के सहारे ही सत्ता से बाहर होगी।
इससे पहले गुरुवार को विकसित भारत रथ यात्रा का पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत गवारडू और दई दा नौण में पंचायत प्रतिनिधियों स्थानीय लोगों एवम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर, उपाध्यक्ष जीवन लता सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh