धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगते नेशनल हाईवे कोहली के पास ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया। यह ट्रक मंडी से हमीरपुर आ रहा था। इसके पलटने से सिलेंडर सड़क पर बिखर गए और कुछ देर नेशनल हाईवे भी यातायात के लिए बाधित रहा । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु किया। ट्रक के पलटने से ड्राइवर को हल्की चोटें आई है उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार किया गया। हालांकि उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सड़क के आसपास लोगों की भी आवाजाही लगी रहती है । गनीमत तो यह रही कि जब ट्रक पलटा तो वहां ना तो लोग थे और ना ही कोई वहां आसपास खड़ा था।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार ट्रक चालक को पहले ही ब्रेक फेल होने का अनुमान हो गया था इसीलिए ट्रक चालक आगे से आ रही गाड़ियों के चालकों को इशारा कर एक तरफ होने के लिए कह रहा था । उन्होंने कहा कि जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने की कोशिश की वैसे ही ट्रक सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि उसे दौरान कोई भी वाहन मौके पर मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh