धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
बड़सर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बड़ाग्राम का महिला मंडल का प्रतिनिधिमंडल एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा से मिला। बीते दिनों सुनीता देवी का शव पेड़ से लटके हुए मिलने के बाद महिला मंडल ने इसे आत्महत्या ना बताकर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मृतक सुनीता देवी के मायका पक्ष से आए प्रतिनिधिमंडल ने एसपी हमीरपुर से न्याय की मांग की है, और सुनीता देवी की हत्या की सही से जांच करने की मांग की गई है। ताकि मृतिका को इंसाफ मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल में आई महिलाओं ने मृतक सुनीता देवी के ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि मृतक सुनीता देवी को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुनीता देवी आत्महत्या नहीं कर सकती है। महिलाओं ने बताया कि एसपी हमीरपुर ने एफआईआर दर्ज कर बड़सर से थाना को भेजती है जहां से आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वह बड़सर थाना के एसएचओ से भी मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त हमीरपुर से भी मिल चुका है लेकिन आज दिन तक कार्यवाही न होने के कारण एक बार फिर प्रतिनिधिमंडल एसपी हमीरपुर से मिला व न्याय की गुहार लगाई है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh