धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला हमीरपुर के स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा देने का शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन ऐसे स्कूलों का क्या होगा जहां पर केवल एक मात्र अध्यापक की पूरे स्कूल को संभाल रहे हों। ऐसा ही एक स्कूल है जिला हमीरपुर के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल कुस्वाड । स्कूल में एकमात्र अध्यापक है जो 20 से 22 बच्चों को पढ़ा रहे हैं साथ ही स्कूल की अन्य गतिविधियों जैसे डाक, स्कूल के दस्तावेजों का रखरखाव आदि कार्य भी उन्हें ही करना पड़ रहा है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर एक मात्र अध्यापक को किसी कारणवश छुट्टी पर जाना हो तो स्कूल कैसे चलेगा। यह समस्या सबके सामने पेश आ रही है। इसी समस्या को देखते हुए अब ग्रामीण भी लामबंद होने लगे हैं अपने बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही अभिभावकों ने अब सरकार से प्राथमिक स्कूल कुस्वाड में एक अन्य अध्यापक होने की मांग की है।
लोगों ने एक और टीचर की मांग की है। स्कूल में 20 से ज्यादा बच्चे हैं लेकिन यहां एक ही टीचर तैनात है जब भी इमरजेंसी में उन्हें छुट्टी देने होती है या किसी काम से दूसरी जगह जाना होता है तो यहां दूसरा टीचर हो तो परेशानी नहीं उठानी पड़ सकती। बच्चों को अकेला छोड़कर कोई भी टीचर नहीं जा सकता।
एसएमसी प्रधान सुनीता कुमारी का कहना है कि यहां एक और टीचर का होना बहुत जरूरी है। वार्ड पंच मंजू कुमारी का कहना है कि सरकार को एक और टीचर नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि किसी भी इमरजेंसी पर दूसरा टीचर होने से एक टीचर बाहर भी जा सकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से भी मांग की है कि यहां जल्द से जल्द एक और टीचर की नियुक्ति की जाए। लोगों का कहना है कि यहां पर पिछले तीन सालों से सिर्फ एक टीचर बच्चों को पडा रही हैं सरकार को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh