ऊना में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

ऊना में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिसमें पहचान संस्था के विशेष बच्चों का भी संपूर्ण योगदान रहा । हमीरपुर के खिलाड़ी हाई कैटेगरी में प्रथम स्थान पर, बोच्ची खेल में प्रथम स्थान पर , broad jump में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया और physical Handicapped खेलों में भी प्रथम स्थान पर रहे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हमीरपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया जो विशेष बच्चों के लिए उनके अभिभावकों के लिए और हमीरपुर के लिए गौरव की बात है । पहचान संस्था की अध्यक्षा चेतना शर्मा ने कहा कि जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा इन बच्चों के लिए खेलों में अवसर देना और उनकी प्रतिभा को दिखाने का अवसर देना बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए कार्यकारी खेल अधिकारी विवेक और कोच राजिंद्र का आभार प्रकट करते है। उन्होंने ने कहा कि हमारे specially unabled बच्चों को अगर सही मार्गदर्शन मिले और सही प्लेटफार्म मिले तो ये विशेष बच्चे कुछ भी कर सकते हैं। जो खेलों में इनका प्रदर्शन है वो यह साबित करता है कि समाज में हमारा विशेष वर्ग भी हर क्षेत्र में आगे है और आत्मनिर्भर हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh