धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
पुलिस लाईन्स हमीरपुर सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों, पुलिस चौकी प्रभारियों व अन्वेषण अधिकारियों के लिए एक दिवसीय साइबर फोरेंसिक के अंतर्गत “क्राइम सीन मैनेजमैंट एवं डिजिटल एविडेंस” कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता डा० मिनाक्षी महाजन, निदेशक राज्य न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा, शिमला द्वारा की गई । कार्यशाला के दौरान विभिन्न प्रकार के अपराधों के अन्वेषण में क्राइम सीन मैनेजमैंट व डिजिटल एविडेंस संग्रहित करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया ।
इस एक दिवसीय साइबर फोरेंसिक कार्यशाला को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इस जिला के सभी पुलिस कर्मचारियों को आज के इस डिजिटल युग में साइबर फोरेंसिक में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना तथा उन्हें अन्वेषण करने में निपुण व सक्षम बनाना है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh