बस से सामान चोरी करते हुए चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

हमीरपुर बस स्टैंड में बसों की सीटों पर सामान रखकर सवारी बाहर घूम रहे थे इतने में शातिर चोर ने अपनी नजर दौड़ाई और सीटों पर रखे हुए सामान को ले उड़ा । यह सारी घटना बस में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमीरपुर पुलिस ने मुस्तादी से काम करते हुए कुछ ही देर में चोर को पकड़ लिया। जब लोगों ने अपने बैग बस से गायब पाए तो उन्होंने बस ड्राइवर व कनेक्टर से शिकायत की, तब सीसीटीवी कैमरा कंगाल गया तब  चोरी का पता चला।  यह चोरी की फुटेज पुलिस को दी गई। उसके बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर बस स्टैंड के नजदीक से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  देखिए एक सीसीटीवी कैमरे में किस तरह से कर बसों में रखे हुए सामान पर अपना हाथ साफ कर रहा है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh