चिट्टे के साथ पकड़े गए 6 आरोपियों को भेजा पुलिस रिमांड पर

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान के तहत चिट्टे के साथ पकड़े गए 6 आरोपियों को अलग-अलग बड़सर और हमीरपुर जिला कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मुख्य सप्लायर पंजाब के अमृतसर जिला से संबंधित विरेन्द्र सिंह को बड़सर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 6 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

 

हमीरपुर के जिला कोर्ट में 28.72 ग्राम चिट्टा की बरामद की के पांच आरोपियों होशियारपुर जिला के बहादुरपुर गेट के कुर्बान मट्टू, होशियारपुर के ही शुभंम , होशियारपुर के नघद घंटाघर के निखिल बराड़ और हमीरपुर कृष्णा नगर के मुकुल कुमार, हमीरपुर रूपनगर के मोहित को पेश किया गया जहां से उन्हें पांच नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh