ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में प्री – नर्सरी का उद्धघाटन समारोह

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी का उद्धघाटन समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि हमीरपुर के डीएसपी रोहन डोगरा व उनकी पत्नी सोनिया मिन्हास ने शिरकत की। स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह , प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि डीएसपी रोहन डोगरा के द्वारा रिबन काटा गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा व शिक्षगण भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डीएसपी रोहन डोगरा जी ने संक्षिप्त वक्तव्य द्वारा कहा कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के द्वारा यह बहुत ही अच्छा कदम उठाए जा रहा है। इससे बहुत से अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर चिंता काफी हद तक कम हो जाएगी।


आजकल के अभिभावक व्यस्तता के कारण अपने बच्चों के लिए एक ऐसा स्थान चाहते हैं जहां पर वह सुरक्षित हो और घर जैसा माहौल पा सकें। प्री नर्सरी में बच्चों को ऐसा परिवेश मिलेगा जिससे वह घर जैसा माहौल पा सकेंगे । माता-पिता इतने छोटे बच्चों के लिए सुरक्षा एवं प्रेम का स्रोत होते हैं। अभिभावक यही चाहते हैं कि यह सुरक्षा एवं प्रेम उनको यहां भी मिले। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने कुलबीर सिंह व पूजा मिन्हास को शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसके बाद प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास ने बताया कि ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल की ब्रांच किंडर लव मेन बाजार हमीरपुर में खोली गई है। इसमें अभिभावकों के सकारात्मक परिणाम की वजह से ही ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में भी प्री नर्सरी खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे आसपास के अभिभावकों को अपने बच्चों को यहां डालने में आसानी होगी। प्री नर्सरी में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों में सॉफ्ट टॉयज, ट्रेम्पोलिन ,शैक्षिक खिलौने आदि रहेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh