धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोरी में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस बनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवियों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम कार्यकारी प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार के मार्गदर्शन हुआ। सुबह मॉर्निंग सेशन में सब्जेक्ट एक्सपर्ट राजेंद्र कुमार ने एड्स के बारे में बच्चों को जागरूक बनाया और बहुत अच्छे से इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी ,बच्चों ने इस जानकारी से बहुत ज्यादा इसका फायदा उठाया।
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक द्वारा 2 किलोमीटर लंबी एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों में इस जागरूकता रैली में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। इस जागरूकता रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण और मीना शर्मा तथा भूगोल प्रवक्ता रामनाथ भारद्वाज , प्रमिला प्रवक्ता अंग्रेजी , वंदना प्रवक्ता अर्थशास्त्र ,राजेंद्र कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान , विजय कुमार एग्रीकल्चर अध्यापक, इस रैली में उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh