विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ प्रतिदिन दो पंचायतों में करेंगे प्रवास: अंकुश दत्त शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रमुख एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए एक अहम यात्रा है। पूरे प्रदेश में इस यात्रा को सुचारू रूप से 30 नवंबर से चलाया जाएगा, जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में 113 रथ चलेंगे। प्रतिदिन हर रथ 2 पंचायत का प्रवास करेंगे। इस रथ में केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी होगी।

अंकुश दत्त शर्मा ने बताया कि इस रथ में मैडीकल कैंप भी लगाए जाएंगे और कई योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध होंगे, अगर कोई भी व्यक्ति केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ना चाहता है तो वह फार्म भर कर इन योजनाओं से जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस रथ के माध्यम से राष्ट्र स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होगी और सभी पंचायतों को इसका बहुत बड़ा लाभ होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पार्टी को लेकर मीडिया की दृष्टि से जिला और मंडल के मीडिया प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में यात्रा की कवरेज का जिम्मा संभालेंगे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh