राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 14 से 17 दिसंबर तक एनआईटी में किया जाएगा आयोजित

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का हमीरपुर के एनआईटी में कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है यह कार्यक्रम 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के छात्र-छात्राएं अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। हमीरपुर जिला से इस बाल विज्ञान सम्मेलन में 55 छात्र भाग लेंगे तो वहीं प्रदेश भर से 800 के करीब छात्र इस सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं।

जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन को हिम कास्टो द्वारा आयोजित किया जा रहा है वहीं शिक्षा विभाग मिलकर इसमें कम कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित हो रहे बाल विज्ञान सम्मेलन चार दिनों तक चलेगा जिसमें सभी बच्चे अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने सभी स्कूलों के विज्ञान अध्यापकों से आग्रह किया है कि सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा तैयार किए जाने वाले मॉडलों की तैयारी करवाई जाए ताकि जिला हमीरपुर के बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन कर सके।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh