धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सुपर मैग्नेट स्कूल के चेयरमैन इंजिनियर शगुन दत्त शर्मा को इनोवेटिव अध्यापन के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर राजकुमार रंजन सिंह द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मान समारोह में बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस समारोह में देश के 23 राज्यों के शिक्षाविदों ने भाग लिया। शगुन दत्त शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अध्यापन कौशल के लिए फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन द्वारा इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
शगुन दत्त शर्मा गणित की कोचिंग में एक प्रसिद्ध नाम हैं और उनके बहुत से छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शगुन दत्त शर्मा स्वयं हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के टॉपर रहे हैं और एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। शगुन दत्त 10 से अधिक पुस्तकों के लेखक और सह लेखक भी हैं। शगुन दत्त ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं परिवार और सुपर मैग्नेट की पूरी टीम को दिया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh