धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
नो बॉल पर चौका मार कर पांचवीं बार अनुराग ठाकुर सांसद बनेंगे और केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार में एक बार फिर से मंत्री बनकर हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे यह बात जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि रविवार को जिला मुख्यालय में प्रदेश मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए आपदा प्रभावित लोगों को बांटे लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल के सांसदों को कोसते नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री इस बात को ना भूले जो राहत राशि व जनता में बांट रहे हैं। वह कहां से आ रही है किसने भेजी है यह बात किसी से छिपी नहीं है केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी राजनीति चमकाने का काम मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी ना करें तो बेहतर होगा।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर वह शख्सियत है कोरोना काल जैसी महामारी में पूरे प्रदेश की जनता के साथ दिन-रात खड़े रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ट्रेन चलाने की बात करती है लेकिन उन्हें यह बात भूलनी नहीं चाहिए कि आज भारत की नंबर वन वंदे भारत ट्रेन अगर हिमाचल से चली है और लोग उसमें आरामदायक सफर कर रहे हैं तो उसका सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जाता है। हिमाचल जैसे छोटे राज्य में सबसे पहले उन्होंने बंदे भारत ट्रेन को चलकर यह एहसास करवाया था कि हिमाचल बेशक छोटा है लेकिन किसी से कम नहीं है। आज केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा हमीरपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को भरपूर बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके दम पर यह भवन अत्यधिक एवं दमदार तरीके से बन रहा है और मेडिकल कॉलेज को हमीरपुर में लाने का सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल आईटी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज सेंट्रल यूनिवर्सिटी पीजीआई सैटलाइट सेंटर एम्स जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट हिमाचल में अनुराग ठाकुर की बदौलत फलीभूत हुए हैं। इसलिए कांग्रेस के लोग इस बात को याद रखें की अनुराग ठाकुर जो बोलते हैं वह करके दिखाते हैं। डरना उनको चाइये जो पैसा केंद्र सरकार का लोगो मे बांट रहे हैं और गुणगान अपना कर रहे हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh