मुख्यमंत्री की हमीरपुर में की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : कटवाल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

भाजपा विधायक जे आर कटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से हमीरपुर में टिप्पणी की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल प्रदेश को अग्रिम भूमिका में रखा है जब हिमाचल प्रदेश को 1200 करोड रुपए आपदा के समय दिए गए तो मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने एक बार भी केंद्र सरकार के प्रति नहीं कहा। जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2700 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश को स्वीकृत हुए तब भी कांग्रेस नेताओं के मुख्य बंद थे। मणिकरण रोड के 38 करोड़, सेंट्रल रोड फंड के अंतर्गत 1000 करोड़, हिमाचल प्रदेश के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 11000 घर मिलन, बल्क ड्रग पार्क के लिए पैसे और अनेकों ऐसी योजनाएं जिसके लिए केंद्र ने प्रदेश को पैसे दिए हैं उसके ऊपर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। सभी को पता है कि अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान को देखने के लिए एक टीम आई थी और उस टीम ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली में जमा कर दी है जिसके आधार पर हिमाचल प्रदेश का पैसा जल्द ही खाते में आ जाएग, पर केवल मात्र यह कांग्रेस सरकार अपनी राजनीतिक रोटियां सीखने के लिए केंद्र के ऊपर तथ्यहीन बयानबाजी कर रही है।

उन्होंने कहा रह गई कर्ज की बात अगर कर्ज लिया है तो पूर्ण रूप से कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने ही लिया है। दिसंबर माह 2022 से लेकर अक्टूबर माह तक 10300 करोड़ का कर्ज इस सरकार ने लिया और उसके उपरांत 800 करोड़ का एक और कर्ज इस सरकार ने ले लिया है। अब वित्तीय कुप्रबंधन की स्थिति स्पष्ट है, यह कांग्रेस सरकार की ही देन है।

लोन पर कट नहीं लगता, लोन तब मिलता है जब किसी न किसी स्थाई चीज को देखा जा सके। जैसे बात करें जब कर्मचारी की नई पेंशन स्कीम का हिस्सा कटता था तो उसे हिस्से को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश को 1780 करोड़ का लोन केंद्र सरकार द्वारा मिलता था। अब ओ पी एस कटता है तो इसका पैसा तो हिमाचल प्रदेश सरकार के पास पहले से ही सुरक्षित पड़ा है उसके ऊपर लोन क्यों मिलेगा। केवल मात्र आंकड़ों का इंद्रजाल बुनकर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh