धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
वर्तमान कांग्रेस सरकार में कुछ छुटभैया नेता अपनी ही सरकार में अपना वजूद ढूंढते नजर आ रहे हैं। इसके चलते वह आए दिन मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य मंचों के माध्यम से पूर्व भाजपा सरकार एवं नेताओं पर अनाप-शनाप बयानबाजी करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यह बात शनिवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू जिला उपाध्यक्ष अभयवीर लवली एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का राग अलापने वाले कांग्रेसी नेता खुद कितने भ्रष्ट हैं यह जग जाहिर है एवं केंद्र से लेकर प्रदेश तक उनकी सरकारों के कार्यकाल में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले इसके प्रमाण हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में जो जो कार्य हुए हैं वह पूरे मापदंडों पर हुए हैं। यदि इनमें कोई अनियमितताएं बरती गई हैं तो कांग्रेस सरकार अपने स्तर पर जांच करवा सकती है। मात्र मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हिमाचल प्रदेश में करवाया एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से भी मनचाहा बजट एवं योजनाएं प्राप्त की। अब जबकि कांग्रेस सरकार हिमाचल में सतासीन है तो वह केंद्र से हिमाचल हेतु कुछ लाने में विफल साबित हो रही है। इस कारण वह आए दिन भाजपा सरकारों एवं नेताओं को निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो 10 गारंटियां करके लोगों को बेवकूफ बनाया गया था उन गारंटियों का पूरा न होना भी कांग्रेस के गले की फांस बना हुआ है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी एक बिसात के तौर पर देखी जा सकती है, जिसके माध्यम से भी अपनी नाकामियों को छुपाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों के झूठ का पिटारा अब खुल चुका है एवं जनता सब जान चुकी है। इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनाव में बाखूबी दिया जाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh