पूर्व सैनिक लीग सम्मेलन का किया गया आयोजन, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

जिला पूर्व सैनिक लीग सम्मेलन की अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिलीप सिंह ने की। कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है निदेशालय से निदेशक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जिला पूर्व सैनिक कल्याण विभाग का जो कार्यालय है उसके नीचे पार्किंग की गई है वहां लीग कार्यालय को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। सम्मेलन में कर्नल धर्म सिंह, एसएस गुप्ता, आरएल शर्मा, पृथ्वी सिंह, जगदीश चंद्र, अनंतराम, शक्ति चंद सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद थे।सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कर्नल एसकेएस चम्याल का कहना है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं को हल करवाने के लिए लीग की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। पेंशन के संबंधित भी लीग के ध्यान में मामला आया है इसका हल करवाने के लिए रक्षा मंत्रालय से भी मामला उठाया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh