स्वास्थ्य विभाग ने आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए मुहिम की तेज

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

जिला स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा आभा आईडी कार्ड बनाने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है। इसके तहत अब स्वास्थ्य विभाग की टीम में स्कूल ,कॉलेज और दफ्तरो में भी जा कर लोगो के आभा कार्ड बनाएगी । आभा कार्ड के तहत स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न बिमारियों जिनमें शुगर,ब्लड प्रेशर, कैंसर ,टीवी इत्यादि की स्क्रीनिंग की जाएगी और यदि कोई इन बीमारियों से प्रभावित पाया जाता है तो उसका तुरंत इलाज शुरु कर दिया जाएगा। आभा कार्ड आईडी को खुद भी बनाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अति आवश्यक है तभी आभा आईडी कार्ड बन सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने बताया कि सभी के लिए आभा आईडी कार्ड बनाना अति आवश्यक है । आईडी कार्ड को बनाने के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आभा आईडी कार्ड बन सकता है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द आभा आईडी कार्ड बनाएं। जैसे ही आभा आईडी कार्ड बन जाएगा तो लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी से प्रभावित है तो उसका तुरंत इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक 60% तक आभा आईडी कार्ड बना लिए गए हैं और जल्द ही बाकी बचे हुए आधार कार्ड भी बना दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 दिसंबर तक सभी आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वही उन्होंने बताया कि एक लाख तक आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं जिसमें 5 लाख तक किसी भी बीमारी का मुफ्त इलाज होता है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर से लिंक होना जरुरी है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh