विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला भाजपा ने की समीक्षा बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की बैठक पार्टी कार्यालय हमीरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा मौजूद रहे व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी व इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला के सभी पदाधिकारी पांचो मंडलों के अध्यक्ष व विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक सभी मोर्चा के अध्यक्ष बीडीसी के अध्यक्ष को वाइस चेयरमैन इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

देशराज शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 9 वर्षों के अंतर्गत विभिन्न विभिन्न प्रकार की योजनाओं जो समाज कल्याण के लिए हो गरीब कल्याण के लिए और समस्त समाज के उत्थान के लिए चलाई गई हैं। यह केंद्र सरकार की एक व्यंगम यात्रा पूरे देश में प्रारंभ की जा रही है। 15 नवंबर को झारखंड से इस यात्रा का श्री गणेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और हिमाचल में भी यात्रा 25 नवंबर से शुरू हो रही है हमीरपुर में भी सभी मंडलों को इस यात्रा को सुचारू रूप से रोड मैप बनाने पर भी चर्चा विचार विमर्श किया गया।

इसी दौरान बैठक में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण युवा खेल मंत्री वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर भी पहुंचे और उन्होंने पार्टी पदाधिकारी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाकि विकसित भारत की संकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है। उस ध्येय हेतु यह यात्रा एक पड़ाव है। यह विकास यात्रा हर गाँव-हर नगर तक जाएगी। इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुँचाना है। इसमें जब गाँव में यात्रा जाएगी तो उसमें LED के माध्यम से जानकारी दो जाएगी, जिसे हर किसी को सुनना है। यात्रा का उद्देश्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, हमारे गांव-गांव में यह रथ पहुंचेंगे। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण जानकारियां रहेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh