रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाए जाने पर कांग्रेस सेवा दल व सेन समाज के सदस्यों ने मदनलाल कौडल का किया जोरदार स्वागत

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

प्रदेश सरकार ने मदनलाल कौडल को हमीरपुर जिला रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया है। प्रदेश सरकार ने पार्टी के प्रति निष्ठा, व वफ़ादारी का इनाम देते हुए उन्हें इस पद पर मनोनीत सदस्य बनाया है। जिला हमीरपुर रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत होने के बाद मदन लाल कौडल का वीरवार को हमीरपुर मे कांग्रेस सेवा दल व सेन समाज के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया है। इस दौरान कांग्रेस सेवादल व सेन समाज के सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति मडल लाल कौडल की निष्ठा व वफ़ादारी का परिणाम है कि प्रदेश सरकार ने उन्हें जिला रोगी कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत किया है।

कार्यक्रम के दौरान मदन लाल कौडल ने कहा कि हमीरपुर जिला कल्याण समिति का सदस्य मनोनीत करने पर वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते है। कौडल बोले की सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह ईमानदारी व पूरी निष्ठा से निभाएंगे और जिला रोगी कल्याण समिति के अस्पतालोन मे जो भी समस्याएँ या कमियां है उन्हें सरकार कर समक्ष रख कर प्राथमिकता से समाधान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही हमीरपुर जिला मे लोगों को बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएँ मुहैया हो इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है और पार्टी मे एक आम कार्यकर्ता की भांति ईमानदारी से पार्टी के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। अब तक उन्हें पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है यूज़ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है! कांग्रेस पार्टी मे आम कार्यकर्ताओं का सम्मान किस तरह किया जाता है मुख्यमंत्री ने मुझे यह जिम्मेदारी संभालकर नेताओं की आँखे खोल दी है।

गौरतलब है कि मदन लाल कौडल पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी के सिपाही रहे है और टीन बार जिला सेवादल के अध्यक्ष भी बने है। विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने प्रदेश के कई जिलों मे चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी भी मिली थी जिनमे उनकी मेहनत से कांग्रेस को जीत भी मिली है। विधानसभा उप चुनावों मे अर्की विधानसभा क्षेत्र मे उन्हें कांग्रेस ने चुनावी प्रचार की कमान दी गई जिस पर पूरी तरह खरे उतरते हुए पार्टी को जीत दिलवाई थी उसके उपरान्त प्रदेश सहित मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नादौन मे भी चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी निभा चुके है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh