राज्य एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

राज्य एड्स कंट्रोल कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें रेड रिबन सदस्यों के अलावा नोडल ऑफिसर भी मौजूद थे। सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री, डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन ह एचओडी डॉ अविनाश सूद, जिला एड्स कंट्रोल कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने भी इन बीमारियों के प्रति रेड रिबन क्लब के सदस्यों को जागरूक किया और उनके विचार भी सुने।

सीएमओ आर के अग्निहोत्री ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर बार को जागरूक होना जरूरी है। हेपेटाइटिस सी और वी को भी समय पर करवाया जाना चाहिए ताकि टेस्ट करवाने पर बीमारी का पता चल सके और उपचार भी हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति जो बढ़ रही है उसको ध्यान में रखते हुए इस तरह के टेस्ट करवाना बेहद जरूरी होने लगा है। इस मौके कहा कि जिस तरह एचआईवी के साथ-साथ हेपेटाइटिस के भी मरीज बढ़ रहे हैं उसको ध्यान में रखते हुए सदस्य आम लोगों को खास कर युवाओं के लिए जागरूकता लाएं । यदि समय रहते टेस्ट करवाया हो और बीमारी का भी पता चल सके तो उसका उपचार भी शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से सभी को एचआईवी या हेपेटाइटिस का टेस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh