धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। इसके तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कबड्डी व कुश्ती में नए खिलाड़ियों को तराशा जाएगा। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने दी है।
योजना की जानकारी साझा करते हुए अंकुश दत्त शर्मा ने बताया, “हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश में खेल सुविधाओं को बढ़ाने, इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में अच्छे खिलाड़ियों को तलाशने और उन्हें तराशने की दिशा में पिछले काफ़ी लंबे समय से कार्यरत हैं। अब केंद्रीय मंत्री के दिशा निर्देश में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कबड्डी, कुश्ती, जूडो व बॉक्सिंग में नए खिलाड़ियों को तराशने के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को स्पॉन्सर कर रही ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के माध्यम से एक नई योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के प्रथम चरण की शुरुआत कबड्डी और कुश्ती से की जा रही है जिसके ट्रॉयल्स आगामी 30 नवम्बर दिन रविवार को बिलासपुर के लुहणु मैदान में होने जा रही है। इस कार्यक्रम के लिये कोचिंग के लिए प्रशिक्षकों समेत अन्य जरूरी स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी गई है।”
ट्रायल के बारे में जानकारी देते हुए अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि “कबड्डी और कुश्ती की कोचिंग के लिए इस रविवार को बिलासपुर में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। चयनित होने वाले 20 बच्चों को जिनमें कुश्ती के 6 लड़कों व कबड्डी की 14 लड़कियों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप कोचिंग देने के साथ ही उनके रहने व खान आदि की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी।लड़कियों को कबड्डी की ट्रेनिंग हरनोड़ा में दी जाएगी। नेशनल कबड्डी खिलाड़ी महिमा को कोच, जबकि सुभाष ठाकुर को असिस्टेंट कोच बनाया गया है। आकांक्षा शर्मा बतौर फिजियोथैरेपिस्ट अपनी सेवाएं देंगी, वहीं चांदपुर में कुश्ती अकादमी चला रहे विवेक ठाकुर को कुस्ती का कोच बनाया गया है। इस अकादमी के कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर गोल्ड व अन्य मेडल जीत चुके हैं। नवजोत को ट्रेनर तथा सचिन को प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंप गई है।”
अंकुश दत्त शर्मा ने आगे कहा, “ट्रेनिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। कम आयु के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उन्हें राष्ट्रीय और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके।”
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh